Today Breaking News

गाजीपुर में अधेड़ ने चाकू से साइकिल का ट्यूब निकालकर पेड़ से लगाई फांसी, पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरवां नहर किनारे पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक अधेड़ ने साइकिल के ट्यूब से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।

गौरतलब है कि खजुरा गांव निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र स्व शमशुद्दीन बहुत दिनों से मुंबई के भिवंडी में रहकर, समूह चलाने का काम करता था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसके चलते कुछ दिन पूर्व गांव पर घर आकर रह रहा था। शनिवार की दोपहर को वह अपनी साइकिल से सैदपुर के बौरवा नहर के पास पहुंचा। 

नहर के पास एक सुनसान पेड़ के नीचे मोहम्मद शरीफ ने चाकू से अपने साइकिल का ट्यूब निकालकर, उससे फांसी का फंदा बनाया और पेड़ की डाली पर झूल गया। कुछ देर बाद जब फांसी पर झूलते हुए मोहम्मद शरीफ पर लोगों की नजर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी.

शव के पास से मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसे फंदे से नीचे उतारा तब उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा था कि पारिवारिक कलह से आजिज होकर, आत्महत्या कर रहा हूं। मृतक के 2 पुत्र हैं, जो बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। दरोगा हैदर अली मंसूरी ने बताया कि शव का पंचनामा कर, पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

'