Today Breaking News

गाजीपुर में भूमि विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को पीटा गया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर हैंडल पर किसी ने इस मारपीट के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह गाजीपुर का मामला है। जिसपर कई लोगों के साथ एक यूजर ने पोस्ट करते हुए भूमि विवाद बताया है।

इस मामले की तहकीकात करने के लिए वीडियो को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जानकारी दी और ट्विटर पर जवाब भी दिया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला पुलिस के संज्ञान में है। मामला शनिवार 12 अगस्त का है। वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के लालनपुर गांव का है। जिस जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई थी, उसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से जब संपर्क किया तो दोनों पक्षों ने किसी की शिकायत नहीं की और आपस में सुलह समझौते के आधार पर मामले को सुलझा लिया गया है। फिलहाल किसी की भी शिकायत इस मामले में नहीं आई है और न ही कोई चोटिल बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा है कि बावजूद इसके हमने संबंधित कोतवाली को मामले की जांच के आदेश दे दिए है, जिससे बाद में कोई अप्रिय घटना फिर से ना हो सके। सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर मामले की जांच किया हूं। दोनों पक्षों का जमीन को लेकर विवाद हुआ था और दोनों ही पक्षों ने लिखित रूप में समझौता कर लिया है। एहतियातन धारा107/16 की कार्यवाही की गई है।

'