वाराणसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 200 से ज्यादा ट्रेन रहेंगी प्रभावित, जानें वजह
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। अक्टूबर तक, यात्रियों को आगामी कुछ महीनों में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण है कि वाराणसी जंक्शन (कैंट) रेलवे स्टेशन में यार्ड की रीमॉडलिंग काम का आयोजन हो रहा है, जिसका नॉन-इंटरलॉकिंग काम 1 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इसके परिणामस्वरूप, वाराणसी स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेखा शर्मा ने बताया कि इस नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते उस समय वाराणसी स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, परिवर्तित मार्ग से चलने वाली, और शार्ट ओरिजिनेट/शार्ट टर्मिनेट की गाड़ियों की एक सूची जारी की गई है। यहाँ तक कि 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक इन गाड़ियों का संचालन रोक दिया जाएगा।
इसके अलावा, जिन गाड़ियों का मार्ग बदल गया है, उनमें समय-समय पर रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना, डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, बांदा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, काशी एक्सप्रेस, और सारनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके साथ ही, कुछ गाड़ियों का मार्ग भी बदलेगा, जैसे महामना एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पटना जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस, साधारण एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस, मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, हरिहर बरौनी अंबाला एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, गोदिया एक्सप्रेस, गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, ओखा गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, और स्पेशल क्लोन ट्रेन शामिल हैं।
इसके साथ ही, 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहने वाली गाड़ियों में महामना एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पटना जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस, साधारण एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस, और अन्य गाड़ियां शामिल हैं।
इसके अलावा, 20 सितंबर से निरस्त होने वाली गाड़ियों में अमृतसर एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, अहमदाबाद वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, और गंगा कावेरी एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके साथ ही, 20 सितंबर से निरस्त होने वाली गाड़ियों में छपरा लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, बनारस एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस, रांची बनारस एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी पाटलिपुत्र, हमसफर एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हुब्बल्लि बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस, और बनारस बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।
आखिरकार, रेलवे की तरफ से लगभग 200 से अधिक गाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है। यह सूचना केवल प्रमुख गाड़ियों के बारे में है, लेकिन यात्रा से पहले आपको रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपडेट जानकारी देखनी चाहिए।"