गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, DM-SP ने लहराया तिरंगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सुबह झंडारोपण किया गया। क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया गया जो नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पीजी कालेज चौराहा से पुलिस लाइन मेन गेट होते हुए आदर्श बौद्व इण्टर कालेज तक पहुंची।
प्रेरणा लेते हुए देश प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए
प्रभात फेरी टाउन हाल से प्रारम्भ होकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। इसके बाद मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण जन प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कराया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया। राइफल क्लब ग्राउण्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिवार को सम्मानित करने व गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती वीर शहीदों की धरती है। स्वतंत्रता दिवस की मैं जनपद वासियों को शुभकामना देती हूं। उन्होंने कहा कि हमे शहीदों से प्रेरणा लेते हुए देश प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी ओमवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए लोगों से देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए।
छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई
राइफल क्लब में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी
पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया। साथ ही उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह से पुरस्कृत करते हुए मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
यूपी 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गई।
बलिदान करने वाले वीर शहीदों को नमन किया
इसके बाद पर्यावरण संरक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानों पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। स्वाधीनता दिवस के मौके पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालय और भवनों पर देश की आन बान शान से तिरंगा धूमधाम से लहराया गया। लोगों ने देश की आजादी में अपना बलिदान करने वाले वीर शहीदों को नमन किया।