Today Breaking News

Green Field ExpressWay Update: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी अधिग्रहण हुआ पूरा, अब हो रहा ये काम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Green Field ExpressWay Updates: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों फरवरी में हो चुका है। एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) अब काम शुरू करने की तैयारी में है। 90 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण होने के बाद अब कार्यदायी कंपनियों की ओर से अब जमीन का स्थलीय सत्यापन किया जा है।

तीन कार्यदायी कंपनियां सबसे पहले रेलवे ओवरब्रिज और पुल का निर्माण शुरू करेंगी, इसके बाद ही सड़क का काम शुरू किया जाएगा। कारण कि पुल निर्माण में मौसम की बाधा नहीं आएगी। पूरे साल काम होता रहेगा। पुल निर्माण शुरू होने के बाद चिह्नित स्थलों पर रोड का काम भी आरंभ कर देंगे। गाजीपुर से मांझी घाट तक दो आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनेंगे।

नदियों पर पांच पुल भी बनाए जाएंगे, 306.81 करोड़ की परियोजनाओं को तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, बजट भी आवंटित हुआ है। यूपी व बिहार सीमा पर सरयू नदी पर दो लेन का मांझी घाट पुल सबसे लंबा होगा, यहां एक टू लेन पुल पहले से है, इसके बगल दूसरा पुल बना देंगे। इसकी तुलना में अन्य पुलों और आरओबी की लंबाई कम रहेगी।

गाजीपुर में चार जबकि बलिया के हिस्से में कुल तीन ब्रिज बनाए जाएंगे। 134 किलोमीटर फोर लेन सड़क बनने के बाद गाजीपुर-बलिया-मांझी घाट तक दो टोल प्लाजा भी बनाए जाएंगे। कई स्थानों पर करीब 25 किलोमीटर सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा।

रेलवे ओवरब्रिज परियोजना

करीमुद्दीनपुर गाजीपुर 26.45 करोड़ लागत

206 मीटर लंबा

आरओबी पैकेज-चार

बक्सर स्पर

एकौनी बलिया 14.60 करोड़ लागत 141 मीटर लंबाई

यहां होगा पुल निर्माण

मांझी पुल -

118.41 करोड़ लागत

1.16 किमी लंबाई

करीमुद्दीनपुर गाजीपुर

20.55 करोड़ लागत

120 मीटर लंबा पुल

बक्सर स्पर सुल्तानपुर बलिया

58.80 करोड़ लागत

120 मीटर लंबा पुल

मीरजापुर माफी व टोडरपुर गाजीपुर

65 करोड़ लागत

75 से 90 मीटर लंबाई के दो पुल

Green Field Express Way- केंद्रीय मंत्री के शिलान्यास के बाद परियोजना पर कार्य तेजी से चल रहा है। बरसात में मिट्टी का कार्य नहीं होगा। पहले पुल बनाने का कार्य ही होगा। चार पैकेज के कार्य का टेंडर तीन कंपनियों को दिया गया है। बरसात खत्म होने के बाद सड़क पर भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गाजीपुर और बलिया दोनों जिलों में जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। -श्रीप्रकाश पाठक, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ आजमगढ़

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का स्वीकृत ब्लू प्रिंट : एक्सप्रेस-वे एनएच-29 (गोरखपुर-वाराणसी हाईवे) पर गाजीपुर बाईपास के पास जंगीपुर से शुरू होगा, जो करीमुद्दीनपुर, चितबड़ागांव, फेफना, माल्देपुर, हल्दी व बैरिया होते हुए चांददियर फिर मांझी घाट तक। इसे बलिया शहर के बाहर से गुजारेंगे, इसके लिए बाईपास भी प्रस्तावित है। इस रूट पर एनएच-29 और एनएच-19 (गाजीपुर-बलिया-छपरा हाईवे) सीधे जुड़ रहे हैं।

134.39 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना चार फेज में बनेगी और इसके लिए अलग-अलग निर्माण एजेंसी होंगी। चारों फेज के काम 2726.27 करोड़ रुपये की लागत से होंगे। इसके निर्माण के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। परियोजना को पूरा करने के लिए 15 से 20 माह की समय सीमा रखी गई है। 31 अगस्त तक कंपनी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई 60 मीटर होगी।

'