Today Breaking News

गाजीपुर में सर्पदंश से दादी-नातिन की मौत, झाड़फूंक करवाते रहे परिजन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अपनी बहन की तेरहवीं में आई एक महिला और बच्ची की सर्प दंश से जान चली गई। आजमगढ़ के पिलखुआ और करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर निवासी परिजन दोनों का शव लेकर अपने-अपने घर चले गए।

बताया जाता है कि जगदीशपुर निवासी रामअवतार राम की पत्नी का बुधवार की रात तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए मृतका की बहन फेंकनी देवी (57) निवासी पिलखुआ थाना खरिहानी आजमगढ़ एवं मृतका की नातिन सृष्टि (07) पुत्री राजू निवासी सुआपुर थाना करंडा भी आई थी। त्रयोदशाह कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दोनों एक ही बेड पर सो रही थीं।

पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

बेड पर चढ़े सांप ने दोनों को डस लिया। चुभन महसूस होने पर जब नींद खुली तो दोनों ने सांप देखकर शोर मचाया। मौके पर जुटे लोगों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया और दोनों को झाड़ फूंक के लिए अमवा की सत्ती माई स्थान पर लेकर चले गए। बताते हैं कि यहां पहुंचते-पहुंचते दोनों की मौत हो गई। तसल्ली के लिए परिजन मऊ के अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजन शव को लेकर अपने-अपने घर चले गए। इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।

'