Today Breaking News

गाजीपुर में बारिश होने से किसानों ने ली राहत की सांस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भीषण गर्मी के बीच मंगलवार की रात व बुधवार की शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। किसानों के भी चेहरे खिले नजर आये। हालांकि, शाम को फिर उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया था, जिससे बचने के लिए लोग पंखा, कूलर के पास बने रहे।

आसमान में लगातार कई दिनों से काले बादलों की आवाजाही हो रही थी। लोग कयास लगा रहे थे कि तेज बारिश होगी। मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार की भोर तक बारिश हुई। फिर सुबह धूप व उमस ने परेशान किया था, लेकिन शाम पांच बजे के बाद कुछ जगहों पर थोड़ी देर के लिए तेज बारिश, तो कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली। 

इसके चलते धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। सूख रही फसल को नई जान मिल गयी है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले पांच से सात दिनों तक तेज व हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इधर बारिश के चलते तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया।

'