गाजीपुर में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शहरीवासी कीचड़ और फिसलन से मिले
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को कहीं रिमझिम तो कहीं अच्छी बारिश हुई। इससे जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। हालांकि शहरी इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जहां-तहां जलभराव की स्थिति बनी रही। जुलाई माह में पर्याप्त बारिश नहीं होने से जहां उमस से लोग परेशान थे। वहीं कृषि कार्य प्रभावित हो रहा था। किसी तरह किसान नहर और ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे हैं।
अगस्त माह में मौसम ने कुछ रूख बदला और नम हुआ। दो-तीन दिनों से कई क्षेत्र में छिटपुट बारिश हो रही है। वहीं रविवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रिमझिम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। जमानिया: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से नगर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। जिससे राहगीरों से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का मौसम आते ही पानी निकासी न होने से नगर बेहाल हो जाता है।
गाजीपुर नगर के कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार में बारिश एवं नालियों साफ सफाई न होने की वजह से जगह-जगह नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे होकर राहगीर गुजरने के लिए बाध्य है। कहने के लिए नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भरमार है। लेकिन साफ-सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे से ही चल रही है। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डाकघर, पशु अस्पताल, कस्बा बाजार, स्टेशन बाजार सहित मुख्य सड़कों पर जलभराव होता है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में लगातार साफ-सफाई की जा रही है। यदि कहीं शिकायत पाई जाती है, तो निश्चित सफाई कर्मी के विरोध कार्रवाई की जाएगी।
नंदगंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश से अस्पताल गेट पर पानी जमा हो गया है। आने वाले मरीजों को पानी में आना पड़ रहा है। करीब एक घंटे तेज बारिश होने से बाजार में पानी जमा हो गया। वही अस्पताल गेट पर पानी लगने से मरीजों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल गेट के पास मिट्टी और गिट्टी डालकर उसे ऊंचा किया जाए।
गाजीपुर पीजी कॉलेज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कृषि वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार घने बादल छाए रहने की संभावना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 26 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
बारिश में करें हरी सब्जियों की निगरानी। गाजीपुर के कृषि वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि किसान पिछली माह बोई गई सब्जियों की निगरानी करें। किसान निराई-गुड़ाई करें लाही, सफेद मक्खी और चूसक कीटों की निगरानी करें। आगामी समय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए किसान कृषि कार्य को प्राथमिकता दें। मक्का में तैयार भुट्टों की तुड़ाई करके बाजार भेजें और स्टोर करने के लिए धूप में सुखाएं। इस मौसम में बेल वाली सब्जियों जैसे लौकी, तोरई, करेला और खीरा में फल मक्खियों से होने वाले नुकसान में बढ़ोतरी हो जाती है। फलमक्खियों से प्रभावित सब्जियों की तुड़ाई कर गड्ढों में दवा दें। किसान मिर्च का बीज उथली क्यारियों में लगाएं।