गाजीपुर में विद्युत कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर निवासी एक विद्युत कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय घर में कोई नहीं था। काफी देर बाद कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर जब परिजन दरवाजे का लॉक तोड़कर अंतर दाखिल हुए, तो उन्हें घटना का पता चला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
नगर के वार्ड संख्या 4 निवासी कंचन कुमार (32) पुत्र राम अवतार राम सैदपुर विद्युत विभाग में काम करता था। शनिवार को उसके माता-पिता और भाई बाहर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। काफी देर बाद जब उसका छोटा भाई देवेंद्र घर लौटा, तो देखा कि बड़े भाई कंचन के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। बाहर से दरवाजा खटखटाते हुए छोटे भाई ने कई बार बड़े भाई कंचन से दरवाजा खोलने की बात कही। लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
पुलिस को सूचना दिए बिना, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
कमरे के रोशनदान से जब छोटे भाई ने अंदर झांक कर देखा, तो वह अवाक रह गया। उसने देखा कि बड़ा भाई कंचन पंखे से फांसी लगाकर झूला हुआ है। आसपास के लोगों के सहयोग से तत्काल दरवाजे का लॉक तोड़ा गया। इसके बाद सभी ने फंदे पर झूल रहे कंचन को नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में कंचन के माता-पिता भी घर पहुंच गए।
मृतक कंचन कुमार की फोटो। |
मानसिक रूप से परेशान था युवक
आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना, वार्ड में ही पास स्थित कोट घाट पर कंचन का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक कंचन तीन भाइयों सरस और देवेंद्र में सबसे बड़ा था। कंचन की पिता रामअवतार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कंचन मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।