सैलानियों संग पटना से गाजीपुर पहुंचा क्रूज, लॉर्ड कॉर्नवालिस का मकबरा व बाजार घूमने पहुंचे पर्यटक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार को पर्यटकों को लेकर क्रूज ग़ाज़ीपुर पहुंचा। गंगा नदी पर चल रहे क्रूज मे पटना से सैलानी ग़ाज़ीपुर पहुंचे। जहां क्रूज में सवार सैलानियों स्थानीय बाजार का भ्रमण किया। ब्रिटिश हुकूमत में गवर्नर रहे लार्ड कार्नवालिस के मकबरे को देखने पहुंचे। इसके बाद क्रूज पर सवार सैलानी वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
क्रूज पर पटना से 16 सैलानी सवार हुए है। जो गंगा किनारे बसे गांवों शहरों का पर्यटन कर रहे हैं। क्रूज पटना से रवाना हुआ था और ग़ाज़ीपुर पहुंचा है।
क्रूज पर सवार सैलानियों के साथ गाजीपुर पहुंचे बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट में कार्य कर चुके अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमेरिकी 16 सैलानियों का दल पटना भ्रमण के बाद क्रूज पर सवार हुआ है। विभिन्न स्थानों का पर्यटन करते हुए यह लोग आज गाजीपुर पहुंचे हैं।
जहां ब्रिटिश हुकूमत में गवर्नर रहे लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने के बाद स्थानीय मिश्रबाजार का भ्रमण किया गया है। पुनः क्रूज सैलानियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो रहा है। वाराणसी पहुंचने के बाद सभी सैलानी सड़क मार्ग से आगे की यात्रा करेंगे।
गाजीपुर के कलेक्टर घाट के नजदीक पहुंचे क्रूज पर सैलानी छोटी स्टीमर बोट के जरिए घाट पर पहुंचे। जहां उन्हें देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा मिली। गाजीपुर भ्रमण के बाद पुनः छोटी स्टीमर बोट के जरिए सैलानी गंगा की धारा के बीच खड़े क्रूज तक पहुंचे और आगे की यात्रा प्रारंभ हुई।