7 रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती और अच्छी दवाएं, लखनऊ, गोरखपुर और मथुरा में खुलेगा जन औषधि केंद्र
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केंद्र सरकार का खास ध्यान लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर है। खास तौर पर लोगों तक सस्ती दवाईयां पहुंचाने के लिए सरकार पर प्रयास कर रही है। सरकार ने इसके लिए देश भर में जन औषधि केंद्र खोल रखे हैं। अब केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर भी सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़ा फैसला किया है।
योजना में यूपी के रेलवे स्टेशन
केंद्र सरकार राज्य के सात रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। हालांकि पहले चरण में देश भर में 50 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसी क्रम में पहले चरण के तहत यूपी में भी सात जगहों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। राज्य में पहले चरण में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय), विरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन (झांसी), बनारस, लखनऊ जं., गोरखपुर जं., आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया गया है।
पहले चरण में 21 राज्य
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही रेलवे इन स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र के लिए ई-ऑक्शन करेगा। अब इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों और आम लोगों को भी सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के तहत ये फैसला किया है। रेलवे के फैसले के अनुसार पहले चरण में 21 राज्यों के 50 स्टेशनों को इस योजना के अंतर्गत रखा गया है।
इन राज्यों में होगी पहल
पहले चरण के अंतर्गत आंद्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के 50 स्टेशनों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें सबसे ज्यादा सात केंद्र उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर खोलने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में रेलवे मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है। मंत्रालय के आदेश में कहा गया है। "इसका उद्देश्य सभी को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोज्य वस्तुएं (जन औषधि उत्पाद) उपलब्ध कराना है।" औषधि केंद्र खोलने के लिए रेलवे द्वारा उन्हें स्टेशनों पर आउटलेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।