फोरलेन पर डिवाइडर से टकराकर कार का एक्सीडेंट, महिला की मौत, ड्राइवर समेत 3 गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के अमिला में गोरखपुर से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गाजीपुर से एक कार में सवार होकर 2 महिला समेत 4 लोग गोरखपुर में इलाज के लिए गए हुए थे। गोरखपुर से इलाज कराकर वापस आते समय दोहरीघाट और अमिला के बीच फोरलेन के डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई।
कार सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गाजीपुर के गंगौली गांव के रहने वाले मेराज अहमद (30), शमीम अहमद (45), रेशमा (30) और हदीसुन (50) स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर गोरखपुर में इलाज के लिए गए हुए थे।
शाम को वापस आते समय अमिला-दोहरीघाट फोरलेन पर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
एक की हालत बनी है गंभीर
जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने हदीसुन (50) को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तीनों घायलों को भर्ती कर लिया गया है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं, हदीसुन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के गंगौली गांव से घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने बताया कि एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हालत में सुधार नहीं होने पर यहां से रेफर कर दिया जाएगा।
अन्य लोगों का चल रहा इलाज
वहीं घायल के परिजन मुनव्वर अहमद ने बताया कि यह सभी लोग गाजीपुर के गंगौली गांव के रहने वाले हैं। यह सभी लोग गोरखपुर में दवा के लिए गए हुए थे, वापसी के समय अमिला और दोहरीघाट के बीच फोरलेन पर डिवाइडर से टकराकर कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में हदीसुन की मौत हो गई है। बाकी ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।