Today Breaking News

ग़जब BHU में हुआ गजब! खराब पढ़ाई पर आवाज उठाई तो कोर्स ही निरस्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में B.VOC (बैचलर ऑफ वोकेशनल) छात्रों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। कोर्स खत्म करने के फैसले को लेकर छात्र काफी मुखर हैं। इस साल एडमिशन लेने वालों छात्रों का करने का सपना चकनाचूर हो गया है। अब जो छात्र इस B.VOC कोर्स का एक साल पूरा कर चुके हैं, वे अपने जूनियरों के वेलकम करने की आस छोड़ चुके हैं। कुलपति आवास के सामने 3 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रास्ता रोक कर धरने पर बैठे हैं। कभी छात्र बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर रहे हैं, तो कभी नारेबाजी। रात-रात भर विरोध में यहीं सड़क जाम करके बैठे रहते हैं।
BHU में कुलपति आवास के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते B.VOC के छात्र।

परीक्षा पास किया, अब रजिस्ट्रेशन रद्द
छात्रों ने कहा कि जिन छात्रों ने B.VOC कोर्स के लिए एंट्रेंस दिया, परीक्षा पास किया, रजिस्ट्रेशन कराया, पैसा भरा, अब उनका क्या होगा। BHU ने उनका कोर्स ही खत्म कर दिया। BHU ने दो दिन पहले ही B.VOC के नए छात्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सूचना दी। वहीं जो भी पैसे रजिस्ट्रेशन में लगे होंगे उन्हें भी वापस करने की बात कही। छात्रों ने कहा कि उनका एक साल तो बर्बाद हो जाएगा। क्या फाॅर्म भरवाने और करिकुलम की घोषणा के टाइम विश्वविद्यालय ने ये बात नहीं सोची थी। छात्रों ने B.VOC कोर्स में बरती जा रही शिथिलता को लेकर आवाज उठाई तो कोर्स को हटा दिया गया। हम यदि कोई सुधार की बात कहेंगे, तो आप उसका जड़ ही काट देंगे। यानी कि आपके पास समस्या का समाधान नहीं है। आप अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं।
पिछले महीने से चल रहा विराेध-प्रदर्शन
BHU में B.VOC के छात्र पिछले महीने से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना था कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कोई प्लेसमेंट सेल नहीं है। अभी तक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की शिक्षा नहीं मिल सकी है। न तो कार्यशाला होती है। नियमित कक्षाओं के संचालन में भी दिक्कत होती है। छात्रों की मांग के बाद कोर्स के डीन ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद BHU के मेन कैंपस से B.VOC कोर्स को हटा दिया गया। इसके बाद भी छात्र फिर से विरोध पर बैठ गए। आज उनके विरोध का चौथा दिन है।
इन मुद्दों को लेकर छात्र बैठे थे विरोध पर
  • छात्रों की मांग है कि कोर्स कन्वेनर को हटाया जाए।
  • उनके कोर्स में कोई प्लेसमेंट सेल नहीं बनाया गया है।
  • हॉस्टल नहीं एलॉट किया जा रहा है।
  • सेमेस्टर की परीक्षा बिना कोर्स को पूरा किए खत्म कर दिया गया।
  • वोकेशनल कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट सेल नहीं।
  • अभी तक कोई व्यावहारिक शिक्षा प्रदान नहीं की गई है।
  • SIT प्रदान की गईं, लेकिन सिर्फ विषय सौंपे गए।
  • SEC और VAC की जरूरत है। कोई वर्कशॉप नहीं होता।
  • फैकल्टी मेंबर्स और उचित कक्षा का मुद्दा।
  • लड़कियों को कोई छात्रावास आवंटित नहीं किया गया है। सिर्फ 8 लड़कों कोहॉस्टल की सुविधा मिली।
  • छात्रों से विशेष शुल्क लिया जा रहा है।
  • सेमेस्टर सिमट गए हैं और कोर्स जल्दी-जल्दी खत्म किया जा रहा है।
  • सांस्कृतिक समितियों और आयोजनों का अभाव है।
'