Today Breaking News

Ghazipur News: घर से निकले ऑटो चालक का शव मिला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के उसिया के उत्तर मोहल्ला मदही पोखरा के पास घर से लापता ऑटो चालक आसिफ का शव घर के समीप स्थित गड्ढे में बुधवार की भोर पांच बजे मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। आसिफ के बाएं पैर का जंघा व हाथ करंट से जला हुआ था। पुत्र की मौत से माता अंजुम आरा का रो-रो कर बुरा हाल था।

मौत ने उठाए कई सवाल

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ऑटो चालक आसिफ के मोबाइल पर मंगलवार की दोपहर में किसी का फोन आया तो वह चला गया। देर शाम तक घर नहीं लौटने से स्वजन हैरान हो गए और खोजबीन करने लगे। रात तक गांव के युवक स्वजन संग खोजबीन किए लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। मोबाइल पर कई बार कॉल हुआ घंटी बजने के बाद भी रिसीव नहीं हुआ। इससे मां अंजुम और घबरा गईं।

बुधवार की सुबह पांच बजे छोटा भाई अकमल मां के कहने पर भाई के मोबाइल पर संपर्क किया तो घंटी बजने लगी तो भाई इधर-उधर खोजने लगा। घर के बगल गड्ढे में भाई का शव देख चीखने-चिल्लाने लगा। मोबाइल आसिफ के सीने पर रखा हुआ था। मां अंजुम आरा पुत्र के शव को देख दहाड़े मारकर रोने लगी। अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। आसिफ के बाएं पैर का जंघा व हाथ में जले का निशान था। नाक से खून आया था, ऐसे में यह आशंका जताई जा रही थी कि करंट का झटका देकर आसिफ को मारा गया है या करंट की चपेट में आने से कहीं मौत तो नहीं हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल के पास टूट कर गिरे घरेलू तार को भी कब्जे में लिया। थाना निरीक्षक महेश पाल सिंह ने बताया बड़े भाई अरबाज ने तहरीर दी है कि किसी ने विद्युत करंट से भाई को मार कर शव को घर के पास फेंक कर चले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना की जांच हर एंगल पर हो रही है।

घर का कमाऊ सदस्य था आसिफ

आसिफ की मां अंजुम आरा उसिया गांव की ही लड़की हैं। मूल रूप से बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के नुआंव थाना के अखिनी गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिता से किसी बात को लेकर हुए विवाद के कारण मां बच्चों को वर्षों से लेकर उसिया गांव मायके रहती थी। एक वर्ष से जमीन खरीदकर मदही पोखरा से आगे झोपड़ी डालकर रहती थी।

मोबाइल खोलेगा मौत का राज

आसिफ की मौत का राज मोबाइल से खुलेगा। आसिफ के शव के पास मिले मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि आसिफ के मोबाइल में केवल मिस्ड कॉल पड़ा था। उधर, आसिफ की मौत से ग्रामीण भी हैरान थे कि आखिरकार किसने घर से आसिफ को बुलाया। आसिफ से किसी की कोई अदावत भी नहीं थी। घर के पास गुमटी में छोटी दुकान व आटो चलाकर घर का खर्चा चलाता था। हालांकि ग्रामीणों में यह चर्चा थी कि करंट देकर आसिफ की हत्या कर शव को घर के पास गड्ढे में फेंक दिया गया है।

'