चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में बंद रहे सभी प्राइवेट स्कूल, काली पट्टी बांधकर टीचर्स ने जताया शोक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. हरबंशपुर में चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में आजमगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद रहे। सभी स्कूलों में स्टाफ ने हाथ में काली पट्टी बांधकर शोक जताया। दूसरी तरफ, छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के अनुसार, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज 8 अगस्त को स्कूलों में बच्चों को नहीं आना था। वहीं, प्रिंसिपल, टीचर और स्टाफ को काली पट्टी बांधकर शोक व्यक्त करने और आपस में विचार विमर्श करने का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में चिल्ड्रन स्कूल समेत तमाम स्कूलों में स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। छात्र की मौत पर शोक जताया गया। चिल्ड्रन स्कूल की टीचर ने बताया कि छात्रा के साथ जिस तरीके से घटना हुई उसको लेकर सभी दुखी है और उसके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है। साथ ही यह विचार विमर्श किया गया है कि आगे छात्र-छात्राओं और टीचर-प्रिंसिपल में आपस में समन्वय स्थापित रहे।
नोएडा में कुछ स्कूल खुले रहे तो कुछ बंद
आपको बता दें कि आजमगढ़ ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में बंद रहे। हालांकि नोएडा समेत कई जिलों में असमंजस की स्थिति भी सामने आई। नोएडा में कई स्कूल खुले रहे जबकि कई बंद। सभी अभिभावकों के पास सात अगस्त को रात स्कूल बंद करने को लेकर मैसेज भेज दिया गया था। निजी स्कूलों के एसोसिएशन का दावा है कि बगैर पुख्ता छानबीन के पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।