Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक से मांगे पैसे, इनकार करने पर मार दी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में सिधागर घाट चट्टी पर मंगलवार को एक जन सेवा केंद्र संचालक को दो असलहाधारी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में ग्रामीण घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश पैसा मांग रहे थे। पैसा देने से इनकार करने पर गोली मार दिए।

कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरा सिधागर घाट गांव निवासी चंद्रभान साहनी का पुत्र अजीत साहनी (28) पिछले 17 जुलाई से सिधागर घाट चट्टी पर जन सेवा केंद्र चला रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से दो युवक केंद्र पर आए और दोनों पिस्टल लिए थे। दोनों ने कहा कि जितना पैसा है निकाल कर दे दो। इस पर अजीत ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है। अभी मेरा जन सेवा केंद्र 15 -16 दिन से ही चल रहा है। इसके बाद एक बदमाश ने अजीत साहनी को गोली मार दिया। गोली मेरे सीने में लगी है।

घटना की जानकारी होते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया।

प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

'