Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस के 24 प्रतिभागियों ने जीते पदक, एसपी ने दी बधाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस टीम ने जोन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदकों पर पर कब्जा किया है। सोमवार को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी ओमवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

यूपी पुलिस की 28वीं अन्तरजोनल प्रतियोगिता वर्ष 2023 का आयोजन जनपद प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। जिसमें वाराणसी जोन की कुश्ती कलस्टर कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, आर्म्स रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग। पुरुष-महिला- 2023 कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित हुई थी। जिसमें वाराणसी जोन के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर की टीम प्रतिभागियों द्वारा ग्रीको रोमन कुश्ती में विभिन्न भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए और ग्रीको रोमन कुश्ती में जोनल शील्ड पर कब्जा किया।

एसपी ने विजेता टीम की प्रशंसा की

आर्म्स रेसलिंग और वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने अपने विभिन्न भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने विजेता टीम की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विभिन्न खेलों में गाज़ीपुर पुलिस के कुल 24 खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विभिन्न पदकों पर कब्जा जमाया है।

'