Today Breaking News

गाजीपुर के रिटायर्ड कैप्टन ने दिखाया दमखम, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी एवं सेना से अवकाश प्राप्त कैप्टन बब्बन राम को अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीतने पर राजस्थान के जैसलमेर में आर्टेलरी (150 तोपखाना) रेजिमेंट में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आर्टेलरी के डीजी (डायरेक्टर जनरल) लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला के तरफ से 50 हजार का चेक व कमांडिग आफिसर कर्नल सत्यम सिंह ने अपने तरफ से 21 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड पड़ी। अपने सम्मान से अभिभूत रिटायर्ड कैप्टन ने अपने रेजिमेंट व सैन्य अधिकारियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान बब्बन राम ने कहा कि उनके जीवन का यह एक अविस्मरणीय पल है। कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, पूरे रेजिमेंट का है।

वहीं‌ आर्टेलरी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला ने पत्र के जरिए कहा कि जिस तरह से कैप्टन बब्बन राम ने रिटायर्ड होने के बाद भी अपनी रेजिमेंट का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढलती उम्र में बढ़ाया है, निश्चित ही हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

वहीं आर्टेलरी (150 तोपखाना) रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सत्यम सिंह ने कहा कि दूसरे लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित व शक्तिशाली सेना है। जानकारी के अनुसार, बीते 29 जनवरी से दो फरवरी तक गोवा के जीएमसी एथलेटिक्स स्टेडियम में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कैप्टन बब्बन राम ने 65 प्लस आयु वर्ग में 300 एवं‌ 100 मीटर की बाधा दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जबकि जेवलिंग (भाला प्रक्षेप) में रजत पदक जीता था।

'