Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में मानसून के चलते मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। इनमें 16 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। जबकि 24 जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम के सबसे ज्यादा जौनपुर में 73 मिमी, बारिश हुई है। वहीं, वाराणसी में 62 मिमी और कानपुर में 61.4 मिमी बारिश हुई है।

4 जुलाई से पूरे यूपी में मूसलाधार बारिश के आसार

CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में अभी जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश होती रहेगी। बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं यूपी की तरफ आ रही हैं। इससे बारिश के आसार बने रहेंगे। 4 जुलाई से फिर पूरे यूपी में भारी बारिश को लेकर अनुमान जताया जा रहा है।

इन जिलों मध्यम से हल्की बारिश के आसार

जिन जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। उनमें कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी शामिल हैं।

पहाड़ों की तरह हुआ मौसम

कानपुर में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर 2.5 फीट बढ़ गया है। वहीं वाराणसी के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीते 48 घंटों से यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मूसलाधार बारिश के बाद कुशीनगर के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

यहां का अधिकतम तापमान यूपी में सबसे कम 25.4°C और न्यूनतम तापमान 23.3°C दर्ज हुआ, जो यूपी में सबसे कम रहा। इसके बाद गोरखपुर का अधिकतम तापमान 27.3°C दर्ज किया गया। यूपी के ज्यादातर शहरों का तापमान पहाड़ों की तरह 30 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है।

'