Today Breaking News

गाजीपुर में एक बार फिर गंगा के जलस्तर ने पकड़ी रफ्तार,1 सेंटीमीटर प्रति घंटा का बढ़ाव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पिछले 4 दिनों से स्थिर रहने के बाद आज एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है। गाजीपुर में गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गई। इसके चलते तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता फिर बढ़ गई है। वहीं प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर सतर्कता बनाए हुए हैं।

बीते कुछ दिनों से हो रही उत्तराखंड में बरसात के कारण गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते कोई अनहोनी न हो, इसलिए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया गया।

यह बढ़ाव पिछले कई दिनों स्थिर रहने के बाद आज दोबारा शुरू हुआ है। आज गंगा का जलस्तर 55.350 मीटर है। गाजीपुर में 61.550मीटर पर चेतावनी बिंदु है। गंगा के बढ़ते जलस्तर और आगामी दिनों में संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। गंगा 55.350 मीटर के ऊपर बह रही है।

रुक-रुककर हो रही बारिश, बरती जा रही सतर्कता

ऐसे में बीते 10-11 दिन में गंगा के जलस्तर में लगभग ढाई मीटर का इजाफा देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड आदि स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बरसात से आने वाले दिनों में नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर समेत सैदपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया आदि क्षेत्रों में सभी गंगा घाटों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

'