Today Breaking News

गाजीपुर का ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन दोबारा शुरू करने की मांग, ग्रामीणों ने शुरू किया धरना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के ताड़ीघाट स्टेशन को दोबारा चालू करने को लेकर ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के समीप रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन और अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर रेलवे एक हफ्ते में उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो ग्रामीण हाईवे से लेकर नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल को पूरी तरह से जाम कर देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

धरने एवं अनशन में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए हर्ष सिंह ने कहा कि जिस तरह से रेलवे ने क्षेत्र के लोगों को धोखे में रख स्टेशन बंद कर लाइन उखाड दिया है, इसे हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगें।

उन्होनें कहा कि यह धरना व अनशन आगे चलकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में तब्दील हो जायेगा। वहीं अजीत सिंह ने कहा कि स्टेशन बंद किए जाने से दर्जनो दुकानदार, टैंम्पो चालक बेरोजगार हो गये है, उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है।

कहा कि इस महत्वपूर्ण स्टेशन को दोबारा चालू किया जाए ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। चेताया कि रेलवे अगर मांगों को पूरा नहीं करता है तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सुखबीर सिंह ने कहा कि रेलवे का यह उपेक्षात्मक रवैया किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

चक्का जाम करने की चेतावनी

ग्रामीण उग्र आंदोलन कर रेल चक्का जाम के साथ ही सोनवल से गाजीपुर जाने वाली नई रेलवे लाइन व हाईवे को जाम कर देंगे। मालूम हो कि वर्तमान समय में ट्रेन दिलदारनगर से सोनवल तक ही चल रही है। ताड़ीघाट की‌ ओर आने वाली रेल लाइन महीनों पहले उखाड़ दी गई थी।

'