यूपी में मानसून हुआ सक्रिय, गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, पूर्वांचल में कल से होगी बारिश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मानसून की झमाझम बारिश के लिए तरस रहे पूर्वांचल, मध्य उत्तर प्रदेश और बुन्देलखंड में बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
शनिवार 29 जुलाई को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। रविवार 30 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।
सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार पहली अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून पश्चिमी यूपी में पिछले दो दिनों से सक्रिय है।
अब मानसून की ट्रफ लाइन क्रमश: उत्तर की ओर खिसक रही है। साथ ही उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में मानसून की सक्रियता की वजह से बुधवार को अलीगढ़ में 11 सेंटीमीटर, नोएडा में सात सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 10 सेंमी बारिश सहारनपुर के नकुड़ में रिकार्ड की गई। इसके अलावा बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में नौ, बिजनौर के चांदपुर में सात, लखीमपुर खीरी में सात, बागपत के बड़ौत में छह, मेरठ में छह, मवाना में पांच सेमी बारिश दर्ज की गयी।