Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में जारी है बारिश का सिलसिला, जानिए आज के मौसम का हाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। लेकिन बारिश के बाद होने वाली उमस ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है। यही हाल अधिकतर जिलों में दिखाई दे रखा है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को छुटपुट बारिश हुई। वहीं वाराणसी में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। श्रावण महीने में भोले बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को गर्मी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, सोनभद्र, कौशाम्बी के आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर में भी बिजली गिर सकती है। इसी क्रम में बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, अमेठी, ललितपुर के आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 1 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

'