Today Breaking News

गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से स्कूल फिर से हुए गुलजार, नौनिहाल वापस पहुंचे क्लास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के 1 लाख 31 हजार परिषदीय स्कूल गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज से खुले। वही राजधानी लखनऊ समेत ज्यादा शहरों के निजी स्कूल भी समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से बच्चों के लिए वापस से खोले गए।

लखनऊ के निजी स्कूलों में सुबह 7 बजे से स्टूडेंट्स का आना शुरू हुआ। बारिश के कारण मौसम से अनुकूल रहा, वही ज्यादातर बच्चे हंसते खेलते हुए स्कूल पहुंचे। कुछ स्कूलों में बच्चों का जोरदार स्वागत भी हुआ।

2 करोड़ स्टूडेंट्स जोड़ना लक्ष्य

यूपी में शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से वापस से स्कूल खुल रहे हैं। फिलहाल प्रदेश के 1 लाख 31 हजार परिषदीय स्कूलों में 1 करोड़ 91 लाख स्टूडेंट्स हैं। इस सत्र में एक बार फिर से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने पर जोर होगा। जल्द भी 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स का आंकड़ा पार कर लेंगे।इसके अलावा फोकस ड्राप आउट दर को न के बराबर रखने पर हैं।

लखनऊ में साफ सफाई को लेकर दिए गए थे निर्देश

बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 1618 प्राइमरी व जूनियर स्कूल खुलेंगे। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह सोमवार को तय समय पर पहुंचकर स्कूल खोलें। बच्चों का स्वागत करें। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही नए बच्चों के दाखिले के निर्देश दिये हैं। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक विशेष अभियान के तहत गांव व मोहल्लों में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर कक्षा एवं नए बच्चों के दाखिला करेंगे। पांच जुलाई से स्कूलों का निरीक्षण अभियान शुरू होगा। अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।

'