Saidpur News: सैदपुर में ट्रक लूट रहे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद पकड़े गए दो गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Saidpur News: ग़ाज़ीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोडरपुर गांव के पास बीती रात पुलिस और ट्रक लूटने का प्रयास कर रहे लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अपराधियों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना यह है कि बीती रात लगभग 12 बजे ट्रक ड्राइवर गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना अंतर्गत रमवल गांव निवासी सोनू पासवान (32) वाराणसी गोरखपुर हाईवे से होकर, बलिया से वाराणसी खाली कंटेनर ट्रक लेकर जा रहा था। तभी रात लगभग 1 बजे सैदपुर कोतवाली से 5 सौ मीटर दूर सैदपुर भीमापार अंडरपास के करीब एक बाइक पर सवार दो लोग ट्रक के सामने आकर खड़े हो गए। ट्रक से किसी की जान न चली जाए, यह सोचकर ड्राइवर सोनू ने ट्रक रोक दिया।
लुटेरे ड्राइवर को पीट रहे थे, तभी आ गया पुलिस का गश्ती दल
ट्रक रुकते ही केबिन के दोनों तरफ से दो अपराधी घुसकर असलहे के दम पर ड्राइवर को मारने पीटने लगे। ड्राइवर के पास पड़ा ₹5 हजार लूट लिया। इस दौरान हल्की बरसात हो रही थी। तभी एन वक्त ड्राइवर को हाईवे पर आती हुई एक पुलिस वाहन दिख गई। ट्रक ड्राइवर लुटेरों को धक्का देते हुए वाहन के सामने आकर हाथ हिलाने लगा। यह देख दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। गस्ती दल वाहन पर सवार थानाध्यक्ष बंदना सिंह के साथ मौजूद पुलिस टीम भी अपराधियों की बाइक का पीछा करने लगी।
वर्षा में फिसल गई बाइक तो लुटेरे करने लगे पुलिस टीम पर फायर
पीछा करते हुए अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया, लेकिन पुलिस टीम बच गई। टोडरपुर गांव के पास अपराधियों की बाइक वर्षा के बीच फिसल गई। जिसके बाद अपराधी पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद प्राथमिक उपचार कर, दोनों को जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
पकड़े गए लुटेरों में एक निकला 25 हजार का इनामिया
पुलिस जांच में पकड़े गए दोनों अपराधियों में से एक की पहचान ₹25 हजार के इनामिया सोनू बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर और दूसरे की पहचान देवेंद्र बिन्द उर्फ देवा बिन्द पुत्र जयहिंद बिन्द निवासी ग्राम बकरबाद थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर के रूप में हुई। जिसमें ₹25 हजार के इनामिया सोनू बिंद पर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए। दूसरे अपराधी देवेंद्र बिंद उर्फ़ देवा के ऊपर नंदगंज थाने में एक मुकदमा पंजीकृत मिला।
अपराधियों से यह हुआ बरामद
अपराधियों के पास से 1 लूट की स्प्लेंडर प्लस, 1 पिस्टल 32 बोर, 4 खोखा कारतूस व 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 1 अदद खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर, लूट का बैग जिसमे वाहन के कागजात व 3500 रुपये नगद मिले।