आज 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 16 जुलाई तक मूसलाधार बरसेंगे बादल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बारिश की आफत के बाद अब बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश के बाद गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से चढ़ने लगा है। कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद कटरी इलाके को खाली करा दिया गया है। लोगों को बाढ़ राहत कैंप में भेजा गया है।
कानपुर में 35 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। वहीं यूपी में आज भी 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक जिलों में 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जमजाथपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी में औसत से ज्यादा हो रही बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में इस बार लगभग रोजाना ही औसत से ज्यादा बारिश हो रही है। बुधवार की बात करें तो यूपी में सामान्य से 2.1 मिमी. ज्यादा बारिश हुई। कुल 13.20 मिमी. बारिश हुई। वहीं कानपुर में देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट होने के बाद भी कानपुर में ज्यादा बारिश नहीं हुई।
यमुना से मंडराया बाढ़ का खतरा
यमुना के जल में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण 40 बाढ़ चौकी को अलर्ट किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक हथिनी कुंड से ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है। बुधवार की बात करें तो यमुना मथुरा में अभी करीब 163.97 मीटर पर बह रही है, जोकि खतरे के निशान से 2.3 मीटर नीचे था। जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है।
यूपी में बुधवार को हुई बारिश
कुल औसत बारिश- 13.20 मिमी.
नॉर्मल बारिश का औसत- 11.10 मिमी.
सामान्य से ज्यादा बारिश- 2.1 मिमी.