Today Breaking News

गाजीपुर में 24 घंटे में हुई 63 मिमी बारिश, बादल छाए रहने के साथ होगी हल्की बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आने वाले दिनों में बारिश की भरपूर संभावना जताई जा रही है। शनिवार को भले ही हल्की धूप निकली हो लेकिन आसमान में बादलों का कब्जा बरकरार रहा। मालूम हो कि 1 दिन पूर्व लगभग 63 मिलीमीटर बारिश जनपद में दर्ज की गई थी। इस बारिश के चलते जहां शहर में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई थी वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिली।

कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, काले बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 21 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। दक्षिणी-पश्चमी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। इसलिए किसान किसी तरह का छिड़काव न करें। समय से नर्सरी की निगरानी करें। मालूम हो कि जनपद में हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है।

यह अलग बात है कि बीते 24 घंटे के अंदर हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी। शहर की तमाम गलियां और सड़कें बारिश के चलते जलमग्न हो गईं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल शनिवार को हल्की धूप के साथ आसमान में बादल छाए रहे।

'