ग़ाज़ीपुर में 90 रुपए किलो बिका टमाटर, उपभोक्ताओं के बजाय विक्रेताओं ने उठाया लाभ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. टमाटर की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रित करने के लिए सैदपुर सब्जी मंडी में मंगलवार को 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री की गई। जिसे उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित के नेतृत्व में बेचा गया। लेकिन इसका लाभ आम लोगों के बजाय मंडी में खरीदारी करने पहुंचे। सब्जी विक्रेताओं ने उठा लिया।
इस दौरान प्रति व्यक्ति ने अधिकतम 5 किलो तक के वजन में टमाटर खरीदा। लेकिन इसका लाभ आम लोग नहीं उठा पाए। संघ द्वारा सस्ते दर पर बेची जा रही टमाटर को ज्यादातर सब्जी के दुकानदारों ने हीं खरीदा। जिसे दुकान पर ले आने के बाद, दुकानदार 160 रुपए प्रति किलो की दर से बेचते नजर आए। इस तरह एनसीसीएफ द्वारा 90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचे गए टमाटर का लाभ आमजन को मिलने के बजाय सब्जी के दुकानदारों को ज्यादा मिला। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला।
विक्रेताओं के बजाय उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए लाभ
आम लोगों का कहना है कि अगर सरकार आमजन को टमाटर की ऊंची दरों से राहत देना चाहती है, तो टमाटर की बिक्री जगह-जगह रिहायशी इलाकों में करानी चाहिए। इसके साथ ही किसी को भी 1 किलो वजन से ज्यादा टमाटर नहीं देना चाहिए। ताकि इस व्यवस्था का लाभ सीधे ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को मिल सके। जिससे की महंगाई में हम सभी राहत की सांस ले पाए। हमारे किचन का बजट नियंत्रण में रहे। अगर सस्ते दर पर टमाटर की बिक्री ऐसे ही की जाएगी, तो इसका लाभ सब्जी विक्रेताओं के अलावा, आमजन नहीं ले पाएंगे।