Today Breaking News

Ghazipur City News: गाजीपुर सिटी में बारिश के बाद कीचड़ ही कीचड़, गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur City News: गाजीपुर में पिछले तीन दिनों से रुक रुककर हो रही है। बारिश ने जहां नगरपालिका के इंतजाम की पोल खोल दी है। वहीं पिछले कई सालों से चल रहे शहर में सीवरेज पाइप लाइन के निर्माणकार्य में गुणवत्ता की खामियों को उजागर किया है। बारिश होते ही शहर की कई सड़कें जलमग्न हो जा रही हैं।

शहर में सीवरेज पाइप लाइन निर्माण में अनियमितता की पोल खुलनी शुरू हो गई है। बारिश से तमाम सड़कें धंस गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। बताते चले की सीवरेज पाइप लाइन निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत तो की गई लेकिन भारी बारिश ने घटिया निर्माण की पोल खोल दिया है।

शहर के बड़ीबाग, सिंचाई विभाग चौराहा, अफीम फैक्ट्री रोड, तुलसी सागर आदि क्षेत्रों की तमाम सड़कें सीवरेज पाइप लाइन के लिए खोदी गई और गुणवत्ता विहीन सड़कों की मरम्मत की गई। बारिश होते ही इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों का आना-जाना दुष्कर बना हुआ है।

सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कार्यदाई संस्था को सड़कों को ठीक कराने के लिए तत्काल निर्देशित किया है ताकि आवागमन प्रभावित न हो। विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

'