गाजीपुर में अवैध असलहा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर तस्करों से चार पिस्टल व कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने असलहा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना करण्डा पुलिस ने 4 पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल, 2 मोबाइल व 1800 रुपए नगद के साथ 3 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष करण्डा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग व रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेलसड़ी पुल से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि करण्डा थानाक्षेत्र निवासी राजन सिंह उर्फ साहिल, करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र निवासी विशाल यादव और सेवराई निवासी हर्ष सिंह गिरफ्तार किए गए हैं। जिंक पास से 4 नाजायज पिस्टल 0.32 बोर व 5 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार राजन सिंह और विशाल यादव के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों और आसपास के जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश असलहों की तस्करी में लिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी से असलहा तस्करी के गिरोह का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।