गाजीपुर में मोहर्रम पर निकाला गया जुलूस, देखने वालों की लगी भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दसवीं मुहर्रम के मौके पर आज गाजीपुर मे 35-40 फिट ऊंचे ताजिये का जुलूस निकाला गया। करीमुद्दीनपर के उतरांव गांव मे हर वर्ष दसवीं मुहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजिये के इस जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग जुटे रहे। रवायत के मुताबिक इतने ऊंचे ताजिये के इस जुलूस में परम्पराओं का भी पालन किया जाता है। जो हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना का प्रतीक है।
दसवीं मुहर्रम को निकने वाले इस जुलूस मे कई ताजिये शामिल होते हैं। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मे निकलने वाले ताजियों के इस जुलूस मे क्षेत्र के लोग शरीक होते हैं। ऊंचे ताजिये बनाने का काम महीनों पहले शुरू हो जाता है। दसवीं मुहर्रम को निकाले गये ताजियों के इस जलूस के दौरान क्षेत्र की गलियों मे हसन हुसैन की सदायें गूंजती रहीं। इस दौरान सोजख्वानी, नौहा और मातम का दौर भी जारी रहा।
कई कमेटियों ने निकाला जुलूस
जनपद गाजीपुर में 10वीं मोहर्रम के अवसर पर जनपद में अलग-अलग जगहों पर अलग अलग कमेटियों के ताजियादारों के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जो अपने तय मार्गों से घूमते हुए इमाम बाड़े तक पहुंचा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने मातम भी करते हुए नजर आए। मातम के बाद इन लोगों ने इमामबाड़े में ताजिया को दफन करने का काम किया।