Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार फैमिली से पल्ला झाड़ा, बोले- अब्बास अंसारी सपा से बने विधायक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। ओमप्रकाश राजभर अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए में आए राजभर ने 24 घंटे के अंदर ही अपने बयान से पलटते हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से दूरी बना ली है। उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि अब्बास समाजवादी पार्टी के कोटे से विधायक चुने गए थे।

टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुभासपा मुखिया राजभर ने कहा, 'अब्बास अंसारी हमारे विधायक नहीं हैं। वे समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वे जेल में हैं। समाजवादी पार्टी के कोटे से हमारे पास तीन विधायक हैं। वे हमारे साथ नहीं हैं।' राजभर ने कहा कि सपा ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे लेकिन चुनाव चिह्व हमारा था।

अब्बास अंसारी माफिया सह राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे हैं, जो जेल में बंद हैं। एक दिन पहले ही राजभर ने उन्हें सुभासपा का अधिकृत प्रत्याशी करार दिया था। वहीं उनके बेटे अरुण ने कहा था कि अब्बास उनकी ही पार्टी में थे और रहेंगे। राजभर ने अब्बास के साथ ही महादेवा से दूध राम, जफराबाद से जगदीश राय को भी सपा का कैंडिडेट बताया।

राजभर ने योगी आदित्यनाथ के साथ समीकरण पर खुलकर बात करते हुए कहा, 'मैं योगी आदित्यनाथ के चलते ही NDA में आया हूं। योगीजी ने ही 2 जुलाई को लखनऊ में अमित शाह जी से कहा था कि इन्हें अलायन्स में ले लीजिए। मैं राष्ट्रपति चुनाव से ही उनके संपर्क में था। अब तक दो दर्जन बार मिल चुका हूँ।'

राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उनके विधायकों की संख्या 47 थी और पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव में उनके विधायकों की संख्या 125 तक पहुंच गई। लेकिन इस बार वह यूपी में जीत नहीं पाएंगे।

'