अंसारी फैमिली के होटल मिड टाउन के संचालन पर लगी रोक, नपा परिषद ने चस्पा की नोटिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विभिन्न विभागों से आई रिपोर्ट के बाद अंसारी परिवार से संबंधित मोहम्मदाबाद के सुपर बाजार स्थित होटल मिड टाउन में शनिवार को नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद द्वारा नोटिस चस्पा की गई। इसके माध्यम से विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए जाने तक, होटल के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
इसके साथ ही अंसारी फैमिली के इस होटल पर खतरे का बादल मंडराने लगे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर बाजार स्थित अंसारी परिवार के होटल मिड टाउन में एसडीएम भारत भार्गव के नेतृत्व में कई विभागों के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर होटल के कमरों और कागजातों की जांच की।
इस छापेमारी में राजस्व विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों को होटल संचालन के संबंध में कई खामियां मिली थीं। उपरोक्त छापेमारी के दौरान मिली खामियों के मद्देनजर गुरुवार को नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद द्वारा अंसारी परिवार के होटल मिडटाउन पर नोटिस चस्पा किया गया।
कई खामियों का किया गया जिक्र
इसमें विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और केंद्रीय कर प्रणाली में कई खामियों का जिक्र किया गया है। इसके आधार पर सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा होटल के संचालन पर तब तक के लिए रोक लगा दी गई, जब तक की उपरोक्त विभागों द्वारा होटल को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता।