Today Breaking News

अफजाल अंसारी पर कसा शिकंजा, पत्नी का पेट्रोल पंप हुआ कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी और उनके परिवार पर जिला प्रशासन द्वारा एक्शन जारी है। गाजीपुर जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के पेट्रोल पंप को कुर्क कर दिया है। यह पेट्रोल पंप मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर में स्थित है और गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई की। इस पेट्रोल पंप को मुख्तार की बेनामी सम्पत्ति के रूप में कुर्क किया गया है और इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

डीएम के आदेश पर पुलिस ने मुख्तार की बेनामी सम्पत्ति के रूप में भाभी फरहत अंसारी के पेट्रोल पंप को कुर्क किया। अफजाल अंसारी एक दिन पहले हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद गजीपुर जिला जेल से रिहा हो गए हैं, जिन्हें गैंगस्टर के मामले में 4 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से वे जेल में बंद थे। शुक्रवार को ही गाजीपुर पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के करीबी जाकिर उर्फ विक्की का भी पेट्रोल पंप कुर्क किया है।

शुक्रवार की शाम को मुहम्मदाबाद एसडीएम सालिकराम, तहसीलदार विजय प्रताप और सीओ हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में भारी फोर्स गौसपुर गांव पहुंची। इसके बाद फरहत अंसारी के नाम से संचालित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर मुनादी करके कुर्की के आदेश को पढ़ा गया। इसके बाद पेट्रोल पंप के ऑफिस, तीन कमरों और चार मशीनों को सीज कर दिया गया।

'