Today Breaking News

मुख्तार अंसारी कोर्ट में जज से बोला- सारे केस फर्जी, 18 साल से जेल में हूं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बाराबंकी. पूर्वांचल के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर यूपी के बाराबंकी में गैंगस्टर एक्ट मामले में ट्रायल शुरू हो गया है। बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में ट्रायल शुरू होने से पहले खौफ में नजर आया। पेशी के पहले दिन मुख्य गवाह और वादी मुकदमा इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने गवाहों को तलब कर सुनवाई अगली तारीख 6 जुलाई तय की है।

गैंगस्टर मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी–एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को ट्रायल शुरू हुआ। इससे पहले मुख़्तार सहित आठ आरोपियों की पुनर्विचार याचिका को न्यायालय खारिज कर चुकी है।

ट्रायल के पहले दिन खौफ में रहा मुख्तार

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सुमन ने बताया कि गैंगस्टर मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी–एमएलए कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में मुख्तार की पेशी हुई। बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। गैंगस्टर एक्ट में तय आरोपों पर ट्रायल शुरू होने से के पहले मुख्तार अंसारी खौफ में नजर आया। पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि राजनीतिक कारणों की वजह से ये सब फर्जी मुकदमे दर्ज हुए हैं, मैं तो 18 साल से जेल में हूं।

गवाहों की कोर्ट में परीक्षा, 6 जुलाई को होगा ट्रायल

वकील ने बताया कि सरकार बनाम मुख्तार अंसारी गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमा गवाही के लिए नियत था, लेकिन सुनवाई पहले दिन (शुक्रवार) मुख्य गवाह व वादी मुकदमा तत्कालीन नगर कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने संबंधित मुकदमें में गवाहों को तलब कर सम्मन जारी किया है। मुख्तार के वकील ने बताया कि वादी मुकदमा और एफआईआर दर्ज करने वाले की पहले गवाही होती है, जो कि इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई नियत की है। वहीं वकील ने बताया कि एंबुलेंस मामले में तय आरोपों पर एसीजेएम कोर्ट में 4 जुलाई को ट्रायल शुरू होगा।

'