ससुराल की चौखट पर मासूम के साथ विवाहिता का धरना, पुलिस भी तैनात
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र की केशव नगर कॉलोनी स्थित ससुराल के गेट पर अपने पांच साल के बेटे के साथ विवाहिता का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। विवाहिता का कहना है कि जब तक उसे ससुराल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी। भले ही उनकी जान चली जाए, लेकिन वह हटेंगी नहीं। वहीं, विवाहिता के धरना को देखते हुए मौके पर एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा गांव निवासी सेवानिवृत्त दरोगा उपेंद्र सिंह की बेटी अर्चना सिंह बुधवार की दोपहर से केशव नगर कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल के गेट पर धरने पर बैठी हुई हैं। उन्होंने मंडुवाडीह थाने की पुलिस को बताया कि उनका विवाह जक्खिनी के मूल निवासी और केशव नगर कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार सिंह के साथ वर्ष 2014 में हुआ था।
डेढ़ साल से अलग घर में रह रही विवाहिता
उनकी आठ वर्षीय बेटी उनके सास-ससुर के साथ रहती है। बीते डेढ़ साल से सास-ससुर ने उन्हें उनके बेटे के साथ जक्खिनी स्थित घर में रहने के लिए भेज दिया था। गांव में छोटे बच्चे के साथ अकेले रहने में उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इस वजह से वह केशव नगर कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल में रहने आईं तो उन्हें घर के अंदर नहीं घुसने दिया गया। जबकि, मकान के अंदर उनके पति और सास-ससुर मौजूद हैं। पुलिस ने अर्चना को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं थी।
इस संबंध में मंडुवाडीह थाने के एसएसआई सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि घर पर महिला के ससुर नहीं हैं। पुलिस के द्वारा देखा गया तो महिला के पति भी घर पर नहीं हैं। महिला के पति गुरुग्राम में रहते हैं। घर पर सिर्फ महिला की सास है। बातचीत कर मसले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।