गाजीपुर में खादी ग्रामोद्योग विभाग के निरीक्षक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ग्रामोद्योग विभाग में तैनात निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई गाजीपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आमघाट इलाके में स्थित विभागीय कार्यालय से की गई है।
बताया जा रहा है कि खादी ग्रामोद्योग विभाग कार्यालय से गुड़ विकास निरीक्षक कमला राम साहनी को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन वाराणसी की टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने रिश्वत लेते पकड़े गए निरीक्षक को विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली ले गई।
25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम के सदस्यों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला, टाउन हाल निवासी कमाल अहमद ने व्यवसाय लोन के लिए आवेदन किया था। फाइल पास कराने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी सूचना आवेदक ने एंटी करप्शन टीम वाराणसी को दिया। एंटी करप्शन टीम ने आवेदक द्वारा 25 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी निरीक्षक कमला राम साहनी को रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।