Today Breaking News

Ghazipur News: लड़की की शादी कराकर लौट रहे लोगों पर लाठी डंडा से हमला, 15 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के सामने मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को कामाख्या धाम से अपनी पुत्री की शादी सम्पन्न कराकर पिता समेत परिवार के लोगों व रिश्तेदारों पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने अचानक लाठी डंडा से हमला बोल दिया। जिसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों के द्वारा किए गये हमलें में एक ही पक्ष के कुल पंद्रह लोग घायल हो गए। जिसके कारण मौके पर चीखपुकार मच गई। वहीं खुद को पकड़े जाने के डर से सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

मौके पर इस मारपीट के बाद लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई। किसी तरह लोगों के सहयोग से घायल रेवतीपुर स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां ‌चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंम्भीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में‌ लडकी के पिता हरिशचंद्र राम निवासी गौरा थाना सुहवल ने रेवतीपुर थाने में दर्जनों हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामलें की छानबीन में जुट गई है।

किसी बात को‌ लेकर टूट गई थी पहली शादी

सुहवल थाना क्षेत्र के गौरा निवासी हरिश्चंद्र राम ने बताया कि उनकी लडकी संगीता की पहली शादी पूर्व में‌ नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के गगरन गांव में सुनिल के साथ हुई थी। किसी बात को‌ लेकर वह शादी टूट गई थी। जिसके बाद वह अपने लडकी की दूसरी शादी कामाख्या धाम पर आज शुक्रवार को बहुअरा के छोटू राम से सम्पन्न कराया।

घायलों का इलाज जारी

उसके बाद लडके पक्ष को विदा कराने के बाद वह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ पिकअप व वाइक से घर लौट रहे थे कि बीच रास्ते में ही हसनपुरा गांव के सामने गगरन निवासी शिवगोविन्द व सुनिल अपने दर्जनों रिश्तेदारों के साथ मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट के मामलें में‌ सूचना मिली है। घायलों का इलाज जारी है। तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

'