कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में शुरू की गई पेंट्रीकार सुविधा, देखें पूरी लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए लखनऊ-काठगोदाम, 22549-22550 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत और टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस समेत करीब 100 ट्रेनों में फुल व मिनी पेंट्रीकार के अलावा ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू करा दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है, पहले इन ट्रेनों में यह सुविधा नहीं थी। कुछ में ट्रेन साइडिंग वेंडिंग की सुविधा थी। सिर्फ वेंडर ही स्टेशनों पर खाद्य-या पेय पदार्थ बेचते थे। अब अत्याधुनिक एलएचबी पैंट्रीकार लगाए गए हैं, जिसमें रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, हॉटकेस, वाटर ब्वॉयलर तथा अग्नि रहित इंडक्शन लगे हैं, ताकि यात्रियों को गर्म भोजन एवं ठंडे पेय पदार्थ की सुविधा सफर के दौरान एक कॉल पर मिल सके।
इन ट्रेनों में मिनी पेंट्रीकार
12091/12092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस
- 12035/12036 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस
- 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन
- 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर
- 12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर
इन ट्रेनों में साइड वेंडिंग सुविधा
15011/15012 लखनऊ जं.-चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
- 15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ
- 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस
- 15115/15116 छपरा से दिल्ली-छपरा
- 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन
- 15077/15078 गोमतीनगर से कामख्या-गोमतीनगर
इन ट्रेनों में फुल पैंट्रीकार लगाई गई
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
22537-22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
15045-15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर
12533/12534 लखनऊ जं-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर
15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर
मालूम हो कि 20 से 22 कोच वाली ट्रेन में रेलवे की ओर से एक पेंट्रीकार की सुविधा दी जाती है, जिसके माध्यम से ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा मिल जाती है। इसके लिए रेलवे की ओर से किसी निजी कंपनी को टेंडर जारी किया जाता है। टेंडर मिलने पर कंपनी रेलवे की ट्रेन में अपने कर्मचारियों के माध्यम से यात्रियों के खाने-पीने का प्रबंध करती है।