गाजीपुर में गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि ने आज अचानक रफ्तार पकड़ ली। जहां सुबह 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ाव जारी था, वही दोपहर बाद यह रफ्तार 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर्ज की गई। आज दोपहर 2 बजे तक गंगा का जलस्तर 57.170 मीटर पहुंच चुका है।
मालूम हो कि गाजीपुर में गंगा का सामान्य जल स्तर 59.906 मीटर है, जबकि 61.550 मीटर चेतावनी बिंदु बनाया गया है। ऐसे में आज अचानक गंगा के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, जबकि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी बनाए हुए हैं।
रेवतीपुर क्षेत्र में बीते साल हुए बड़े नाव हादसे को देखते हुए पीएसी जल जवानों और गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है। वही जनपद की सभी बाढ़ चौकियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
लोग संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित
जीवन-दायिनी गंगा का बढ़ता जलस्तर गाजीपुर के गंगातट वासियों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है। पतित पावनी गंगा का ये रौद्र रूप जिले के गंगातट वासियों के लिए लगातार विनाशकारी साबित हुआ है। ऐसे में बीते सालों में आई गंगा की विनाशकारी लहरों से जूझ चुके लोग संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।