Today Breaking News

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर किया पलटवार, बोले- बसपा विधायकों को सपा के गुंडों ने पीटा था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। गाजीपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विभिन्न मसलों पर बयान दिया है। गाजीपुर से अरुण राजभर के चुनाव लड़ने की चर्चा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये फिजूल की चर्चा है।

ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के सुभासपा के विधायकों को तोड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने 16 सीट दी थी। मैं नहीं होता तो ये सभी उन्हीं की पार्टी के प्रत्याशी होते। वो कुछ भी कर सकते हैं। क्योंकि वो बहुजन समाज पार्टी को तोड़े हैं। ओपी राजभर ने कहा कि बसपा विधायकों को वो घसीटते हुए ले गये थे। विधायकों को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पीटा था।

पुरानी फोटो लगाकर बोलते हैं कल मुलाकात हुई

ओपी राजभर ने कहा कि सपा का इतिहास है कि बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाई है। ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के पार्टी के तोड़ने के बयान पर बोलते हुए कहा कि वो क्या तोड़ेंगे, वो तो खुद ही टूटे हुए हैं। वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाये और खुद सपा से चुनाव लड़े। बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने पर ओपी राजभर ने कहा कि वो पुरानी फोटो है। पुरानी फोटो लगाकर बोलते हैं कल मुलाकात हुई है।

पटना की बैठक में नहीं था न्यौता

ओपी राजभर ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ भी जा सकते हैं कोई रजिस्ट्री नहीं है। ओपी राजभर ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कहा कि एनसीपी 70 लाख करोड़ की आरोपी थी। उसे सरकार में शामिल कर लिया गया। कहा रह गई गारंटी।

गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पटना की बैठक में मुझे न्यौता नहीं था। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 7अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हम रैली करने जा रहे हैं। अक्टूबर में हम अपने गठबंधन का ऐलान वहीं करेंगे।

ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के जहूराबाद आकर चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि वो बलिया से लड़ लें। हम 50 हजार वोट भी देंगे। इसके बाद भी चुनाव हार जायेंगे, हमे धमकी न दें। वो अपनी पार्टी बनाये थे और सपा से 1 सीट मांगने की हिम्म्मत नहीं हुई। उन्हीं के घर में सपा हार गयी। ओपी राजभर गाजीपुर में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे।

'