Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, 82 लाख की हेरोइन बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए तस्करों से 82 लाख की हेरोइन बरामद किया है। पुलिस ने मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा क्रासिंग से तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा क्रासिंग के पास चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान दो संदिग्धों की तलाशी में पुलिस को 820 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पकड़े गए तस्करों के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है।

हाटा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट और सर्विलांस टीम और कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हेरोइन की तस्करी करने जा रहे 02 तस्करों वीरेन्द्र कुमार यादव और इन्द्रदेव कुशवाहा को हाटा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से 820 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन), 01 मोटरसाइकल और 03 मोबाइल बरामद किए गए हैं। बताया कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।

'