Today Breaking News

Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat: गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. Gorakhpur to Lucknow Vande Bharat: गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। इस ट्रेन का रेक शनिवार गोरखपुर पहुंच जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिम्मेदारों के मुताबिक, ट्रेन के संचालन के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ के बीच अयोध्या होकर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इस ट्रेन के रेक चेन्नै स्थित इंटीग्रल रेल कोच फैक्टरी में तैयार किए गए हैं। इन अत्याधुनिक कोचों में यात्री सुविधाएं भरपूर हैं। यह रेक शुक्रवार को चेन्नै से रवाना किया गया, जो शनिवार दोपहर तक गोरखपुर पहुंच जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के मुताबिक, ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन आना बाकी है। वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए प्रयागराज हो सकता है। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का संभावित शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर तीन बजे चलकर शाम 7.20 बजे लखनऊ और रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी प्रयागराज से सुबह 6.20 बजे चलकर सुबह 9.50 बजे लखनऊ और दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर गीता के शताब्दी वर्ष समारोह का समापन करेंगे। इस समारोह में शिरकत के लिए गीता प्रेस ने प्रधानमंत्री से समय मांगा था। इसके लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन तारीख तय नहीं थी। इस बीच गुरुवार को पीएमओ ने जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना भेज दी।

'