Today Breaking News

प्राइवेट पार्ट में 50 लाख का सोना छुपाकर लाया, वाराणसी एयरपोर्ट पर स्कैनर ने पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी एयरपोर्ट पर 50 लाख सोने के साथ एक यात्री पकड़ा गया है। उसने प्राइवेट पार्ट में 3 कैप्सूल में सोने का पेस्ट छिपाया था। कस्टम की टीम ने स्कैनर कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने मुश्किल से कैप्सूल बाहर निकाले। सोने की कीमत 50,75,239 रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान बिहार के भोजपुर रहने वाले रोशन कुमार के रूप में हुई है।

कस्टम अफसरों के मुताबिक, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर शाम शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 की फ्लाइट लैंड की। इसमें रोशन कुमार भी सवार था। जांच के दौरान टीम को रोशन पर शक हुआ। इसके बाद उसकी गहनता से जांच की गई। तो उसके मलाशय से प्लास्टिक के 3 कैप्सूल मिले। जिसका वजन 860.210 किलोग्राम है।

इससे पहले 21 जून को लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पांच लोगों को अवैध सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। उनके पास से 4.09 किलोग्राम गोल्ड मिला था। दुबई से आने वाली फ्लाइट आईएक्स-194 में चार यात्री पकड़े गया। जबकि एफजेड-443 में एक यात्री पकड़ा गया। जांच के दौरान इन लोगों पर शक हुआ था। चेकिंग की तो अंडरगारमेंट से 2.49 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ।

'