गाजीपुर में भारी बारिश की संभावना, आसमान में बादलों का कब्जा बरकरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Me Aaj Ka Mausam: गाजीपुर में आने वाले दिनों में बारिश की भरपूर संभावना जताई जा रही है। सोमवार को भी आसमान में बादलों का कब्जा बरकरार रहा। पिछले कुछ हफ्तों में भले ही जनपद के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई हो, लेकिन किसानों में अभी और बारिश की आस बनी हुई है।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गहरे बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है और पूर्वी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
बारिश ने खोली तैयारियों की पोल
उन्होंने कहा कि आगामी समय में बारिश की सम्भावना है इसलिए किसान किसी तरह का छिड़काव-बुरकाव न करें तथा समय से नर्सरी की निगरानी करें। मालूम हो कि जिले में बीते दिनों हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। यह अलग बात है कि पिछले दिनों झमाझम बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल दी। शहर की तमाम गलियां और सड़के बारिश के चलते जलमग्न हो गई थीं और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।