गाजीपुर की तीन छात्राओं को पुरस्कार में मिला हवाई जहाज का टिकट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम पंचायत बरहपुर के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को स्कूल की तीन उत्कृष्ट छात्राओं गार्गी दूबे, श्रेया मौर्या और वर्षा राजभर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की उपस्थिति में ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू ने पुरस्कार स्वरूप शैक्षिक भ्रमण करने के लिए हवाई जहाज से दिल्ली भेजा।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को उनके कक्षा के स्तर की सभी दक्षताओं को हासिल करना अनिवार्य है। ये तीनों छात्राएं अपनी-अपनी कक्षा की सभी दक्षताओं को प्राप्त कर चुकी हैं। इसके फलस्वरूप ग्राम प्रधान की तरफ से उनको पुरस्कृत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनको चंदन, रोली लगाकर और गिफ्ट पैक देकर हवाई जहाज का टिकट सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवकली ब्लाॅक के सभी विद्यालयों में सभी अध्यापक इसी प्रकार मेहनत करते रहे तो इन विद्यालयों के सभी विद्यार्थी एक दिन निपुण बन जाएंगे।
इस अवसर पर एआरपी संतोष यादव, संजय यादव, बुद्धू चौबे आदि उपस्थित थे। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने आभार व्यक्त किया।