गाजीपुर में आकाशीय बिजली का कहर: महिला समेत 4 लोगों की मौत, 5 युवक झुलसे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती शाम अचानक हुई तेज बारिश ने जहां शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी। वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली गिरने से 5 युवक झुलस गए। जिनमें से दो की मौत हो गई। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चीतनाथ घाट की है। इसके अतिरिक्त शादियाबाद और जमानिया क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के चीतनाथ गंगा घाट पर 5 युवक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए। जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कवायद में जुट गई है।
शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शहर के मछली बाजार बड़पुरा निवासी मोहम्मद इकराम और नूरुद्दीनपूरा निवासी नसीरुल्लाह चीतनाथ गंगा घाट पर गए हुए थे। जहां आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं जमानिया के तियरी गांव की दुर्गा देवी (47) बकरी लेकर घर जा रहा थी। इसी दौरान बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी। अभी वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचती तब-तक बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के जौलहटा गांव में सूरज राजभर (10) और शिव राजभर खेत में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। दोनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान तेज बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से सूरज राजभर की मौत हो गई।