Today Breaking News

गाजीपुर में अफजाल अंसारी ने पोखरी पर किया था अवैध कब्जा, प्रशासन ने मुक्त कराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक पोखरी को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है। पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने इस पोखरी पर अवैध कब्जा कर रखा था। मुहम्मदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में ये पोखरी स्थित है। जिस पर पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।

पुलिस प्रशासन ने अवैध तरीके से कब्जा की गई। इस पोखरी को गुरुवार को मुक्त करा कर नगर पालिका का बोर्ड लगा दिया है। जिला प्रशासन द्वारा मोहम्मदाबाद नगर के अकटहिया मोहल्ला स्थित पोखरी को कब्जामुक्त कराया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि आईएस गैंग लीडर और उसके करीबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की जो कार्रवाई चल रही थी, उसमें वहां पर एक पोखरी पाई गई। इस पर अफजाल अंसारी का कब्जा पाया गया था। उस संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया है और उसे नगरपालिका मोहम्मदाबाद ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा काजी टोला स्थित है।

पुलिस फोर्स रहा मौजूद

सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए कब्जे में लिया गया। मौके पर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव सहित काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

'