Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में आकाशीय बिजली से मरने वालों के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में एक दिन पूर्व आकाशीय बिजली की चपेट में आने मरने वालों के परिजनों के घर कासिमाबाद एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे। अफसरों ने परिजनों को वित्तीय सहायता का चेक सौंपा। साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

मालूम हो कि गुरुवार को कासिमाबाद तहसील अंतर्गत माटा गांव की रहने वाली रीना देवी, गीता राजभर और चक दरिया की रहने वाली रमिता राजभर जबकि पहाड़पुर निवासी शत्रुध्न बिंद की आकाशीय बिजली से मौत हो गई थी। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

पीड़ित परिवारों को सौंपा चार-चार लाख चेक

इस मामले में कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पाण्डेय और तहसीलदार जया सिंह पीड़ित परिवार को सरकारी मदद देते हुए चार-चार लाख का चेक सौंपा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार का खाता नंबर ले लिया गया है। ऑनलाइन के द्वारा परिजनों के खाते में चार लाख रुपए भेज दिया जाएगा।

अलग-अलग गांवों में कुल 4 लोगों की हुई थी मौत

ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम अचानक आई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई थी।

'