Today Breaking News

गाजीपुर में जबरन खेत जोत रहे दबंग ने दिव्यांग को उठाकर फेंका, जमीन को जोतने पर मारपीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने दबंग किस्म के लोग एक खेत में ट्रैक्टर चला जा रहे हैं और उसे रोकने गए एक बुजुर्ग को दबंग ने ढकेलकर गिरा दिया। जब बुजुर्ग गिर गया तो उनका दिव्यांग पुत्र छड़ी के सहारे उसे मना करने आगे बढ़ा तो दबंग ने दिव्यांग काे भी पकड़कर खेत में उठाकर फेंक दिया। वीडियो गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के हरपुर गांव का है।

असल विवाद विवादित भूखंड पर स्टे के बावजूद कब्जे को लेकर है। घटना भी 23 जुलाई की है। पीड़ित राम छबीला शर्मा ने स्थानीय जमानिया कोतवाली में 23 जुलाई को एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके और पड़ोसी में इस भूखंड को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है। कोर्ट से यथास्थिति बनाए रखने का स्टे ऑर्डर भी इस जमीन के लिए जारी है।

बावजूद इसके विपक्षी के साथ उनके अन्य लोग वहां आए और ट्रैक्टर से जबरदस्ती जमीन को जोतने लगे। जिस पर हमारे द्वारा मना किया गया तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को भद्दी-भद्दी गालियां देकर बुरी तरह से ढकेल कर गिरा दिया। पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी भी दी। जब पीड़ित का दिव्यांग बेटा दबंग को रोकने आया तो उसने उसे उठाकर फेंक दिया।

वीडियो के अधार पर केस दर्ज

मामला एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने अपने स्तर से कार्रवाई का पता किया। उन्होंने बताया कि यह मामला जमानिया कोतवाली का है और उस भूखंड पर पहले से विवाद चला आ रहा है। प्रथम दृष्टया जांच से पीड़ित पक्ष का दावा कमजोर बताया जा रहा है, लेकिन इन्होंने जिन दबंगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने गलत कार्य किया है, उनके खिलाफ वीडियो को देखते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

'